कोरोना के बढ़ते मामलो से डरने की बात नहीं: आधिकारिक सूत्र

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का खतरा लागातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,830 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,76,002 हो गई। ये पिछले 223 दिन में भारत में दर्ज किए गए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। इससे पहले, देश में पिछले साल एक सितंबर को संक्रमण के सर्वाधिक 7,946 दैनिक मामले सामने आए थे। वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 40,215 पर पहुंच गई है।

  भारत में कोविड स्थानिक चरण की ओर बढ़ रहा है, इसलिए मामले अगले 10-12 दिनों तक बढ़ते रह सकते हैं तथा इसके बाद इसमें कमी आएगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बुधवार को यह जानकारी मिली कि मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है और इसके कम ही बने रहने की उम्मीद है।  उन्होंने यह भी कहा कि कोविड मामलों में मौजूदा वृद्धि एक्सबीबी.1.16 की वजह से हो रही है जो कि ओमिक्रोन का एक उपस्वरूप है। इस वेरिएंट को आइसोलेट किया गया है और टीके की क्षमता की स्टडी भी इस पर की गई है, जिसमें यह सामने आया है कि इस वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीन पूरी तरह से असरदार है।

ओमिक्रोन व इसके उपस्वरूप अब भी प्रभावी स्वरूप बने हुए हैं, जबकि अधिकांश स्वरूपों में बहुत कम या कोई महत्वपूर्ण संप्रेषणीयता, रोग की गंभीरता या प्रतिरक्षा बचाव नहीं है। एक्सबीबी.1.16 की पूर्व मौजूदगी इस वर्ष फरवरी में 21.6 फीसदी से बढ़कर मार्च में 35.8 फीसदी हो गई। आधिकारिक सूत्रों द्वारा बताया गया कि अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु दर में वृद्धि का कोई सबूत नहीं मिला है।

कोरोना से 5.31 लाख मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बताया गया कि दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दो-दो तथा गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई। साथ ही, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में पांच नाम और जोड़े हैं।

40 हजार से अधिक एक्टिव

आंकड़ों के अनुसा , देश में अभी 40,215 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.9 फीसदी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.72 फीसदी है। अभी तक कुल 4,42,04,771 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *