नई दिल्ली। भारत हमेशा से ही अपनी सीमाओं को लेकर चौकन्ना और आक्रामक रहा है और खास कर तब, जब देश के पड़ोसी चीन और पाकिस्तान जैसे राष्ट्र हों। इसी के मद्देनज़र मध्य प्रदेश के जबलपुर की आयुध निर्माणी में 500 किलो का तैयार किया गया है। यह बम भारत को एक नयी सुरक्षा प्रदान करेगा। डीआरडीओ ने भारतीय वायुसेना को यह बम जिसका नाम ‘जनरल परपज बम’ है, सौंपा है। वहीं बीते वर्षों में भारत दक्षिण पूर्व एशिया के देशों को हथियार बेचने की शुरुआत भी कर रहा है।
आईये जानते है जीपी बम की खासियत..
- जीपी बम में 15 मिलीमीटर लंबे 21 हजार स्टील के गोले भरे हुए हैं।
- बम का धमाका होते ही ये गोले 100 मीटर क्षेत्र में फैल जाते हैं।
- अगर बात बम की ताकत की करें तो इससे पुल और बंकर ही नहीं बल्कि एयरपोर्ट के रनवे को भी उड़ाया जा सकता है।
- वहीं बम में मौजूद स्टील के गोले 12 मिमी मोटी स्टील की प्लेट को भेद सकते हैं।
- 9 मीटर लंबे इस बम को जगुआर और सुखोई एसयू-30 एमकेआई युद्धक विमानों से गिराया जा सकता है।