इस रक्षाबंधन भाई-बहन इन जगहों पर घूमने का उठाएं लुत्‍फ…

यात्रा। रक्षाबंधन आने वाला है। इस मौके पर भाई बहन एक दूसरे के साथ अधिक वक्त बिताने के लिए किसी ट्रिप पर जा सकते हैं। जो भाई बहन नौकरी या पढ़ाई के कारण व्यस्त रहते हैं और एक दूसरे के साथ बहुत समय नहीं बिता पाते, उनके लिए इस बार रक्षाबंधन में कई छुट्टियां मिल रही हैं। 11 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी है। 12 अगस्त को आप ऑफिस से लीव ले सकते हैं। उसके बाद शनिवार और रविवार समेत 15 अगस्त की भी छुट्टी है।

ऐसे में इस बार रक्षाबंधन पर भाई बहन और कजिन राखी का पर्व मनाने के साथ ही कहीं घूमने जा सकते हैं। भाई अपनी बहनों को तोहफे में कही सैर कराएंगे तो बहन भी खुश हो जाएंगी। इस त्यौहार को आप खास तरीके से भी मना सकेंगे। अब भाई बहन घूमने जा रहे हैं तो जगह पर खास होनी चाहिए। यहां भाइयों को रक्षाबंधन में बहन के साथ मजेदार ट्रिप पर जाने के लिए कुछ खास जगहों के बारे में बताया जा रहा है। ये रहे भाई और बहन के घूमने के लिए बेहतरीन जगहें।

अयोध्या:-
रक्षाबंधन के मौके पर भाई बहन भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या जा सकते हैं। इस पावन नगरी में सरयू स्नान के बाद भाई बहन एक दूसरे को राखी बांधकर ईश्वर का आर्शीवाद ले सकते हैं। बहन रामलला को भी राखी बांध सकती हैं। भाई बहन राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और आसपास के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं। शाम के समय सरयू आरती में शामिल हो सकते हैं और अद्भुत नजारों के बीच अपने रक्षाबंधन को खास बना सकते हैं।

जिम कार्बेट नेशनल पार्क:-
एडवेंचर ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो भाई बहन उत्तराखंड के जिम कार्बेट नेशनल पार्क घूमने जा सकते हैं। जिम कार्बेट युवाओं के पसंदीदा स्थानों में से एक है। यहां जानवरों के साथ प्रकृति का भी अच्छा नजारा देखने को मिल जाएगा। बारिश के मौसम में जिम कार्बेट में घूमना अपने आप में बेहद ही सुखद एहसास देगा। बहन के लिए भाई की ओर से रक्षाबंधन का यह उपहार बहुत यादगार बन जाएगा।

बनारस:-
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तैयार होने के बाद से ही पर्यटकों के बीच बनारस आकर्षण का केंद्र बना है। सावन का माह है, साथ ही रक्षाबंधन भी है। ऐसे मौके पर भगवान शिव की प्रिय नगरी काशी जा सकते हैं। भाई बहन बनारस जाकर रक्षाबंधन मना सकते हैं। यहां काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के साथ ही गंगा किनारे वक्त गुजारना, बनारसी पान, लस्सी और स्ट्रीट फूड का स्वाद भी ले सकते हैं।

शिमला:-
भाई बहन किसी रोमांचक सफर के लिए जगह की तलाश में हैं तो शिमला जा सकते हैं। शिमला में रक्षाबंधन मनाना काफी यादगार होगा। भाई बहन अपने रिश्तेदारों या चचेरे, ममेरे भाई बहनों के साथ ग्रुप ट्रिप की योजना बना सकते हैं। शिमला के लिए कई बसें चलती हैं, जो बजट में आपको हिमाचल के सबसे मशहूर पर्यटन स्थल पर पहुंचा देंगी। यहां की प्राकृतिक सुंदरता के बीच भाई बहन बहुत सारी मस्ती करते सेल्फी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *