काम की खबर। देश में एक बड़ी आबादी अन्य योजनाओं की बजाए एलआईसी की स्कीम्स में निवेश करना सुरक्षित महसूस करती हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको एलआईसी की एक काफी शानदार स्कीम के बारे में बताएंगे। इस स्कीम का नाम “एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी” है। एलआईसी की इस योजना में आप कुछ पैसों को निवेश करके लाखों रुपये इकट्ठा कर सकते हैं। अगर आप लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखकर अच्छा खासा फंड इकट्ठा करना चाहते हैं, तो इस स्थिति में आप एलआईसी की इस योजना में निवेश शुरू कर सकते हैं। देश में कई लोग एलआईसी की स्कीम्स में निवेश कर रहे हैं। इस स्कीम का प्रीमियम टर्म पॉलिसी की तरह ही है। आपको उतने समय तक इस स्कीम में निवेश करना होगा, जितने समय की पॉलिसी होगी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें-
इस पॉलिसी में निवेश करने पर आपको बोनस का भी फायदा मिलता है। इसके अलावा यदि पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो इस स्थिति में 125 फीसदी का डेथ बेनिफिट दिया जाता है।
एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी का न्यूनतम सम एश्योर्ड एक लाख रुपये का है। वहीं अधिकतम की कोई सीमा नियत नहीं है। आइए समझते हैं इसके गणित के बारे में।
आपको इस स्कीम में आवेदन करने के बाद हर महीने 1358 रुपये का निवेश करना है। वहीं आपको मैच्योरिटी की अवधि कुल 35 सालों के लिए चुननी है।
अगर आप 35 सालों तक इस राशि को नियमित जमा करते रहते हैं। ऐसे में आप 35 सालों के बाद मैच्योरिटी के समय कुल 25 लाख रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं।