टेक्नोलॉजी। रियलमी ने अपने सस्ते 5G फोन Realme V23i को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस फोन को घरेलू मार्केट में ही लॉन्च किया गया है। फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली एचडी प्लस डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। रियलमी V23i के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है।
कीमत:-
रियलमी वी23आई 5जी को माउंटेन ब्लू और जेड ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन सिंगल स्टोरेज वेरियंट में आता है। इसके 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,999 चीनी युआन यानी करीब 16,500 रुपये रखी गई है।
स्पेसिफिकेशन:-
रियलमी वी23आई 5जी में 6.56 इंच की एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन दी गई है, जो 1612×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 12 आधारित Realme UI 3.0 पर काम करता है।
कैमरा और बैटरी:-
फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन में सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन के साथ 5,000mAh की बैटरी और 10 वाट का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।