परिवहन विभाग वाहन प्रदूषण पर कसने लगा शिकंजा…
नई दिल्ली। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर परिवहन विभाग की ओर से भी शिकंजा कसने लगा है। वाहनों में ईंधन भरवाने के लिए पहुंचने वालों से प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (पीयूसीसी)मांगी जा रही है और न होने पर चालान भी किए जा रहे हैं। वाहनों से होने वाल प्रदूषण पर कार्रवाई के लिए करीब 500 टीमें गठित की गई हैं, ताकि अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई हो सके। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नियमों का सख्ती से पालन हो इसलिए टीमें तैनात भी की जा रही हैं। पिछले करीब एक महीने में वाहनों के प्रदूषण जांच करवाने वालों की संख्या बढ़कर दोगुना हो गई है। दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों के पेट्रोल पंप पर प्रवर्तन विभाग की 4 सदस्यीय टीम तैनात की गई हैं। सात अक्तूबर से वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र की जांच के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वाहनों के वेरिएंट और पीयूसीसी की जांच की जा रही है। अगर किसी वाहन के प्रमाण पत्र की वैधता खत्म हो गई है तो इसकी जानकारी खुद ब खुद विभाग के पास दर्ज हो जा रही है और उनपर लगातार परिवहन विभाग की नजरें भी टिकी हुई हैं। परिवहन विभाग के मुताबिक 17 अक्टूबर तक करीब 62 हजार वाहनों की जांच की गई, जिनमें करीब 4,066 वाहन ऐसे थे जिनके प्रमाण पत्र न होने पर जुर्माना लगाया गया। इतना हीं नहीं पुराने वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण पर भी टीम की तरफ से कार्रवाई करते हुए ऐसे 39 वाहनों का चालान भी किया गया।