नई दिल्ली। कोरोना की 5वीं लहर का प्रकोप थमने के साथ ही दिल्ली में कोवाक्सिन और कोर्बेवैक्स वैक्सीन की क्लीनिकल ट्रायल प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। दोनों ही स्वदेशी वैक्सीन हैं। एम्स में कोवाक्सिन की एहतियाती खुराक पर परीक्षण शुरू होगा।
इसके लिए पंजीयन भी किए जा रहे हैं। इस परीक्षण के दौरान लोगों को नोजल के जरिए तीसरी खुराक दी जाएगी। इस दौरान कोविशील्ड लेने वालों पर भी परीक्षण किया जाएगा, ताकि यह पता चल सके कि कोवाक्सिन की एहतियाती खुराक देश में मौजूदा अन्य वैक्सीन को लेकर भी समान असर दिखाती है या नहीं।
दिल्ली के अपोलो अस्पताल और जीटीबी में इसी तरह बायोलॉजिकल ई-फॉर्मा कंपनी की कोर्बेवैक्स का परीक्षण शुरू होगा। हाल ही में सरकार ने इस वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की अनुमति भी दी है। साथ ही पिछले दिनों पांच करोड़ खुराक का प्री ऑर्डर भी दिया है। अब फॉर्मा कंपनी इस वैक्सीन की तीसरी खुराक की ताकत भी दिखाना चाहती है।