संघ लोक सेवा आयोग ने घोषित किया परीक्षा परिणाम…

नई दिल्ली। यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। संघ लोक सेवा आयोग ने ईएसई मेंस परिणाम की सूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों की सहूलियत काे देखते हुए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी रिजल्ट की जांच की जा सकती है।

उम्मीदवारों को सबसे पहले नतीजे देखने के लिए संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध न्यूज एंड इवेंट सेक्शन में जाएं और उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, UPSC Engineering Services ESE Mains Result। आपके सामने पीडीएफ फाइल खुलकर आएगी, उसको डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट भी लेकर रख लें। बता दे कि चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार राउंड के लिए संघ लोक सेवा आयोग डीएएफ फॉर्म 27 दिसंबर, 2021 से ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा और इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा रिजल्ट के अलावा, 14 नवंबर को आयोजित हुई कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज 2 (सीडीएस) लिखित परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कुल 6,845 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। अब यह अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पात्र हैं और ये उमीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *