UPSC EPFO भर्ती की अधिसूचना जारी

नौकरी। संघ लोक सेवा आयोग ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम और रोजगार मंत्रालय में प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी और सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करते हुए एक संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से 17 मार्च, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष है तो वहीं, अधिकतम आयु 30 वर्ष है। हालांकि, एपीएफसी के लिए 35 वर्ष आयु वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर “यूपीएससी ईपीएफओ 2022 अधिसूचना” देख सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:-

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 25 फरवरी, 2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 17 मार्च, 2023
  • एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख : बाद में घोषित की जाएगी
  • यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा तिथि : बाद में घोषित की जाएगी
क्र.सं.
श्रेणी
ईओ/एओ पद
एपीएफसी पद
कुल पद
1
अनारक्षित
204
68
272
2
एससी
57
25
82
3
एसटी
28
12
40
4
ओबीसी
78
38
116
5
ईडब्ल्यूएस
51
16
67
6
पीडब्ल्यूबीडी
25
28
53

कुल
418
159
577

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *