US Presidential Election 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक बार फिर से जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच आमना-सामना होने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज कर अपनी दावेदारी को पक्का कर लिया है.
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला होगा. दरअसल, ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवारी प्राप्त की है, जबकि बाइडन ने डेमोक्रेटिक पार्टी चुनाव में जीत हासिल करते हुए एक दिन पहले अपनी दावेदारी को पक्का कर लिया था.
US Presidential Election: आरोपों के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे ट्रंप
रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 के चुनाव अभियान के बाद ट्रंप और बाइडन के बीच दोबारा मुकाबला देखने को मिलेगा. हालांकि, ट्रंप इस बार 91 आरोपों के साथ चुनावी मैदान में होंगे. बता दें कि ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 6 जनवरी, 2021 में अमेरिकी कैपिटल में हुई हिंसा में प्रमुख भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही उन्होंने 2016 के चुनाव से पहले एक पोर्न फिल्म स्टार को धन भुगतान किया था और इस बात को उन्होंने छुपाकर रखा.
इसे भी पढ़े:-नायब सिंह सैनी ने ली हरियाणा के सीएम पद की शपथ, कैबिनेट में इन्हें भी मिली जगह