Haryana Floor Test: हरियाणा की नई सरकार नायब सिंह सैनी का आज बहुमत परीक्षण है. विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में सरकार बहुमत साबित करेगी. बता दें कि मंगलवार को सीएम पद संभालने के बाद सैनी ने पांच मंत्रियों व अफसरों के साथ पहली कैबिनेट बैठक की.
इस बैठक के बाद उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने बुधवार को एक दिन का विधानसभा सत्र बुलाया है और सत्र के दौरान ही हरियाण सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. वहीं, हरियाण सीएम का दावा है कि उनके पास स्पष्ट बहुमत है. इसके लिए उन्होंने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी सौंपी है.
Haryana Floor Test: भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत
वहीं, जजपा के 10 विधायकों के अलग होने के बाद भी भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत है. रिपोर्ट्स के माने तो भाजपा के पास अपने कुल 41 विधायक हैं और छह निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जबकि राज्य में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. इस हिसाब से उन्हें विश्वास मत हासिल करने के लिए 46 विधायकों का समर्थन चाहिए.
इसे भी पढ़े:- US Presidential Election: कौन बनेगा अमेरिका का राष्ट्रपति, एक बार फिर जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप होंगे आमने सामने