घाटी के सभी जिलों में शून्य से नीचे पहुंचा न्यूनतम पारा
जम्मू-कश्मीर। जम्मू कश्मीर में शुष्क मौसम से आगामी दिनों में भी राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। बारिश या बर्फबारी न होने के बावजूद शुष्क मौसम में कश्मीर के सभी जिलों में न्यूनतम तपारा शून्य से नीचे पहुंचने से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक पांच से सात दिसबंर क बीच बर्फबारी होने के आसार हैं। पहलगाम में न्यूनतम पारा माइनस 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। श्रीनगर में न्यूनतम पारा माइनस 0.2 डिग्री सेल्सियस है। कुपवाड़ा में न्यूनतम पारा माइनस 1.4 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में न्यूनतम पारा माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जम्मू संभाग की बात करें तो जम्मू में अधिकतम तापमान 24.2 और न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ हैं।