Vivo ने नया 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च

टेक्नोलॉजी। Vivo ने अपने नए 5जी फोन Vivo V21s 5G को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल Vivo V21s 5G की लॉन्चिंग ताईवान में हुई है। Vivo V21s 5G के साथ मीडियाटेक Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ Android 12 दिया गया है। इसके अलावा वीवो के इस फोन में एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है और इसे दो कलर में पेश किया गया है।

कीमत:-
Vivo V21s 5G की कीमत 11,490 ताईवानी डॉलर यानी करीब 30,000 रुपये है। इसे कलरफुल और डार्क ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।

स्पेसिफिकेशन:-
V21s 5G में मीडियाटेक Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ Android 12 आधारित FunTouch OS 12 है। फोन में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। इसके अलावा इसमें 6.44 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2404×1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है।

Vivo V21s 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 44 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम 5जी, ब्लूटूथ v5.1, डुअल बैंड Wi-Fi, NFC, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक है। Vivo V21s 5G में 4000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *