Weather: उत्तर भारत को अभी पांच दिन और गर्मी का सितम झेलना होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले पांच दिनों के बाद लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार है. वहीं, मध्य प्रदेश के दस जिलों में भी आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. जबकि दिल्ली के कुछ इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई.
Weather: बारिश के साथ आंधी तूफान की आंशका
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश व पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में पांच दिन लू की संभावना है. वहीं, उत्तर पश्चिम भारत में शनिवार और रविवार को तेज गरज के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही आंधी-तूफान भी आ सकता है. हालांकि, बीते 24 घंटे के दौरान इन राज्यों में तापमान में कुछ गिरावट आई, लेकिन पारा 42-44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा.
Weather: बारिश का येलो अलर्ट जारी
वहीं, उत्तर प्रदेश के उरई में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश व राजस्थान के ऊपरी वायुमंडल में चक्रवात बना हुआ है, जिससे अरब सागर से नमी लिए हवाएं चल सकती है. इसके असर से 10 जिलों में बारिश व अंधड़ की संभावना है. वहीं, केरल के तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और पांच अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: किसे मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों के आज का हाल