Delhi Fire: नरेला में फैक्टरी में विस्‍फोट, तीन लोगों की मौत, कई झुलसे

Delhi Fire: दिल्‍ली के नरेला औद्योगिक इलाके में मूंग दाल ड्राई करने वाली एक फैक्टरी में शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे भीषण आग लग गई. इस हादसे में तीन लोगों की झुलसने से मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल है. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग में फंसे नौ कर्मचारियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया.

Delhi Fire: भागने के दौरान लोगों को आई चोटें

रिपोर्ट के अनुसार, अगजनी में मरने वालों की पहचान श्याम, राम सिंह और बीरपाल के रूप में हुई है. वहीं, घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्‍हें सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में कुछ लोगों को भागने के दौरान चोट लगी है.

Delhi Fire: गैस लीक से हुआ हादसा

वहीं, प्रारंभिक जांच के अनुसार, फैक्टरी में कच्चे मूंग को गैस बर्नर पर भूना जाता है, ऐसे में ही पाइप लाइन के एक लाइन में से गैस लीक होने से आग फैल गई. जिससे कंप्रेसर गर्म हो गया और उसमें विस्फोट हो गया और लोग इस हादसे के शिकार हो गए.  

इसे भी पढ़ें:- Weather: अभी पांच दिन और झेलना होगा गर्मी का सितम, इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *