वर्ष 2022 तक ओमिक्रॉन के लिए तैयार हो सकता है टीका
नई दिल्ली। ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर दुनिया सकते में हैं। सभी देश इसके संभावित खतरे से बचने के लिए फिर से अपनी सीमाओं को बंद कर रहे हैं। इस बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। अमेरिकन फार्मा कंपनी मॉडर्ना ने दावा किया है कि वह 2022 तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के लिए कोरोना वैक्सीन को तैयार करेगा। दरअसल मॉडर्ना कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। मॉडर्ना के मुख्य चिकित्साधिकारी पॉल बर्टन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम मौजूदा वैक्सीन की क्षमताओं का आगामी कुछ सप्ताह मे परीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हमें एक नया टीका बनाना है, तो 2022 की शुरुआत में यह बड़ी मात्रा में उपलब्ध होने वाला है। पॉल बर्टन ने कहा कि कोरोना काफी खतरनाक वायरस है और इसका नया वैरिएंट और भी ज्यादा संक्रामक लग रहा है, लेकिन इससे ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हमारे पास अब कई संसाधन उपलब्ध हैं। हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं ली है, वे तुरंत अपना टीकाकरण करवाएं।