वर्ष 2047 तक सिंगापुर के बराबर होगी राजधानी के प्रति व्यक्ति की आय: मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार का लक्ष्य 2047 तक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर के बराबर करने का है। पिछले 6 वर्षों में दिल्ली की विकास दर बढ़कर 11-12 फीसदी के बीच पहुंच गई है। दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय भी पूरे देश की तुलना में 3 गुणा अधिक है जबकि देश की जीडीपी में 4.4 फीसदी योगदान है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में सोमवार को हुई वर्चुअल बैठक में ये बातें कहीं। बैठक में देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने और राज्यों में विकास की रफ्तार को तेज करने पर मंथन किया गया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के चहुंमुखी विकास की राह में जमीन की कमी को सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए केंद्र सरकार से इस दिशा में दिल्ली सरकार के सहयोग की उम्मीद है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साझा किया कि दिल्ली, देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाले राज्यों में से एक बताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार आगे भी कारोबार के लिए बेहतर माहौल और सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। दिल्ली की आबादी देश की कुल आबादी का 1.49 प्रतिशत है। बावजूद इसके विकास दर और जीडीपी में दिल्ली का 4.4 फीसदी का योगदान है। दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय 3 लाख 54 हजार है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुएदिल्ली के लिए विकास योजनाएं तैयार की जा रही हैं। देश की आजादी की 100 वीं सालगिरह पर 2047 तक दिल्ली की प्रतिव्यक्ति आय सिंगापुर के बराबर पहुंचाया जाएगा।