नई दिल्ली। बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। जहां एक तरफ तमिलनाडु में मनीष कश्यप पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत केस दर्ज किया गया है वहीं गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई कश्यप की याचिका पर अब 10 अप्रैल को सुनवाई की जाएगी। CJI की अध्यक्षता वाली बेंच में मनीष कश्यप वकील ने कहा कि उसके ऊपर NSA लगाया गया है। जब तक सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई न करें तब तक के लिए NSA से राहत की मांग की गई। CJI ने कहा मामले को पढ़े बिना इस पर कोई आदेश नहीं जारी किया जा सकता है।