केरल में सऊदी एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

Kerala: केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सऊदी एयरलाइंस के एक प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. प्लेन में कोई खराबी नहीं थी, लेकिन इसमें सवार एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई थी. इस वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. यह फ्लाइट इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से सऊदी अरब के शहर मदीना जा रही थी. शुरुआती सूचना में बताया गया कि  सऊदी एयरलाइन के विमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया. 

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट SV-567 (जकार्ता-मदीना) रविवार सुबह 7:30 बजे (IST) उड़ान भरने के कुछ घंटों बाद अरब सागर के ऊपर थी, जब एक 45 वर्षीय इंडोनेशियाई यात्री अचानक बेहोश हो गया. क्रू मेंबर्स ने तुरंत ऑक्सीजन दी, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर कप्तान ने नजदीकी हवाई अड्डे पर लैंडिंग का फैसला किया. तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे को सबसे सुरक्षित और नजदीकी विकल्प चुना गया. हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया, ‘विमान सुबह 9:45 बजे सुरक्षित उतरा. मेडिकल टीम ने यात्री को तुरंत अनंतपुरी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत स्थिर है.’ प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यात्री को हार्ट अटैक या गंभीर चक्कर की शिकायत थी. फ्लाइट ने 2 घंटे बाद मदीना के लिए उड़ान भरी.

इसे भी पढ़ें:-PM मोदी आज नौसेना के जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली, गोवा के कार्यक्रम में होंगे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *