सेहत के काफी फायदेमंद होता है करौदा, इम्‍यूनिटी बूस्‍ट करने के साथ ही एनीमिया से भी करें बचाव

Benefits of karonda: करौंदा को ब्लैक करेंट या क्राइस्ट थॉर्न भी कहा जाता है. ये गर्मियों में आने वाला एक फल है, जिसे जैम, अचार और प्रिजर्व बनाने के लिए उपयोग किया जाता है. कच्चे करौंदे का स्वाद खट्टा और एसिडिक होता है, वहीं पकने के बाद ये मीठा लगने लगता है, जो लोगों को काफी पसंद आता है. हालांकि मानसून के महिने में अक्सर बीमारियों के कारण इम्युनिटी बढ़ाना जरूरी हो जाता है. ऐसे में करौंदा जैसे पारंपरिक फल के सेवन से इम्युनिटी को बुस्‍ट करने में काफी मदद मिलती है. इम्‍यूनिटी के साथ ही और भी कई सारे बिमारियों में करौदा के बेमिसाल फायदे होते हैं. तो बिना देर किए चलिए जानते है इसकेअन्‍य फायदों के बारे में…

Benefits of karonda: करौंदे के फायदे
  • करौंदा विटामिन सी से भरपूर होता है. इसे एक साइड डिश, अचार, ड्रिंक, शर्बत, जैम या चटनी बनाने में भी इस्‍तेमाल किया जाता है.
  • ये प्रेुग्नेंट महिलाओं के लिए ये बहुत फायदेमंद है, क्योंकि ये आयरन के एब्सोर्पशन को बढ़ाता है, जिससे आयरन डिफिशिएंसी एनीमिया से बचाव होता है.
  • करौंदा फाइबर से भरपूर होता है, जिसके कारण ये कब्ज से राहत दिलाता है.
  • करौंदा में मौजूद विटामिन सी कॉलेजन बनाने में मदद करता है, जिसके कारण यह बाल और स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह कोशिकाओं के विकास और उनके रिपेयर में भी मदद करता है.
  • ये विटामिन सी इन्फ्लेमेशन से बचाव करता है और इम्युनिटी बढ़ाता है.
  • बाइल के अतिरिक्त सिक्रीशन को रोक कर करौंदा लिवर का भी ख्याल रखता है और लिवर डैमेज से बचाव करता है.
  • डायरिया में भी करौंदा का सेवन करने से लाभ मिलता है.
  • ये ब्लड को साफ कर के ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में भी सहायक है.
  • करौंदा विटामिन सी के साथ ढेर सारे अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है जैसे आयरन, फॉस्फोरस, कैल्शियम, विटामिन ए आदि जो कि शरीर को सही पोषण देता है.
  • एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण करौंदा यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से बचाव करने में भी सहायक होता है.
  • यह कैरोटिन, एंटी ऑक्सीडेंट और एस्कार्बिक एसिड से भरपूर होता है.
  • करौंदा ब्लड शुगर स्टेबलाइजर का भी काम करता है.
  • हफ्ते में 2 से 3 दिन करौंदा खाने से सेहत अच्छी बनी रहती है. हालांकि, आवश्यकता से अधिक मात्रा में इसके सेवन से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें-Diabetes के मरीजों के लिए मीठा जहर हैं ये फल, भूलकर भी डाइट में न करें शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *