Diwali Wishes: जलाओ दीप, मिटाओ अंधेरा…,दिवाली पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Diwali Wishes: साल का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली होती है. इस दिन हम घर में दीपक जलाते हैं और अपनों के साथ खुशियां मनाते हैं. इस त्योहार पर घर से दूर रहने वाले भी अपनों के पास जाकर मिल ही लेते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते है, जिनसे हम चाहकर भी नहीं मिल पाते है उन्‍हें को मैसेज के जरिये इस शुभ दिन की शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में चलिए पढ़ते हैं कुछ बेहतरीन कोट्स, जिन्हें आप इस साल दिवाली के दिन अपनों को भेज सकते हैं-

Diwali Wishes: दीवाली की शुभकामना संदेश

सज-धज कर घर आंगन सारा,
हर ओर है रौशनी का नज़ारा.
पटाखों की गूंज है प्यारी,
दीपों से रोशन हर गली, हर चौबारा.

जलाओ दीप, मिटाओ अंधेरा,
साथ चलें हर कोई बनके सवेरा.
मंगलमय हो सबकी दीवाली,
सुख-शांति की महके हर कली.

चारों ओर दीप जले
खुशियां लिए हम घर को चले
मेवे-मिठाइयों से कर सबका स्वागत
मानाने हम त्योहार चले
Happy Diwali 2025

राम भगवान को करके याद
जगमगा उठा सारा संसार
आपको और आपके परिवार को
मुबारक हो दीपावली का त्योहार!

अपनों को प्यार, मिल बाटेंगे खुशियां यार
सुख में जीवन, अपनों का साथ रहे बेशुमार
आपको और आपके परिवार के लिए शुभ रहे
दीपावली का त्योहार!

गणेश-लक्ष्मी का हो घर में वास
बांटें खुशियां, रहे अपनों का साथ
भगवान राम को करके याद
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!
Happy Diwali 2025!

लक्ष्मी-गणेश की करके पूजा
जलाएं दीप, मनाएं खुशियां
लेकर फुलझड़ी और अनार
प्यार भरा रहे दिवाली का त्योहार!

पटाखों की लड़ी है तैयार
बाहर निकलो तो जानों यार
प्रेम भाव से कर सबका स्वागत
घर में बनी रहे खुशियां बेशुमार
हैप्पी दिवाली!

दीपावली का है त्योहार
खूब पटाखे छोड़ो यार
खाकर मिठाइयां
हो जाये जुबान मीठी
खुशी भर जाए जीवन में हजार
Happy Diwali 2025!

इसे भी पढें:- Diwali Special Rangoli Design: नहीं आता रंगोली बनाना तो अपनाएं ये ट्रिक्स, घर की खुबसूरती में लगेगा चार-चांद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *