Holi Wishes 2024: होली का पर्व हिंदुओं के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक होता हैं. हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात होलिका दहन किया जाता है और इसके अगले दिन पूरे जोश और उत्साह के साथ रंगों का त्योहार यानी होली मनाई जाती है. इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन सभी लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई देते है. ऐसे में आप कुछ खुबसूरत संदेशों के जरिए अपनों को होली का शुभ संदेश भेज सकते है. तो आइए पढ़ते है इन प्यारे-प्यारे संदेशों को…
Holi Wishes 2024: होली पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यहीं है यारों होली का त्योहार.
निकलों गलियों में बनाकर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे लगा लो गलें,
वरना निकल लो कह के हैप्पी होली.
Happy Holi Wishes 2024
मथुरा की खुशबू, गोकूल का हार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
रंगों के त्योहार में हो सभी रंगों की भरमार,
आपकी झोली में हो खुशियां हजार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो तुमको मेरे यार.
Happy Holi Wishes 2024
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियां बरसे तुम्हारे आगंन,
इंद्रधनुष सी खुशियां आये,
आओ मिलकर होली मनाये.
लाल गुलाबी रंगों में झुम रहा सारा संसार,
आपके जीवन में आए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
Happy Holi Wishes 2024
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जानें कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों की होली.
भगवान करें हर साल चांद बनकर आए,
दिन का ऊजाला शान बनकर आए,
कभी ना दूर हो आपके चेहरे की हंसी,
ये होली ऐसा मेहमान बनकर आए.
Happy Holi Wishes 2024
ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यही मौसम है अपनों से मिलने का,
तो गुलाल लेकर हो जाओं तैयार.
Happy Holi Wishes 2024
इसें भी पढ़े:-
Holi 2024: नवविवाहिता मायके में क्यों मनाती है पहली होली? जानिए क्या हैं इसके पीछे की मान्यताएं
Holi ke Upay: इस होली करें ये उपाए, जीवन की सारी समस्याओं से मिलेगी मुक्ति