Zimbabwe: कैंसर की जंग में हार गए हीथ स्ट्रीक, 49 साल की उम्र में दिग्गज क्रिकेटर का निधन

Heath Streak dies: आज क्रिकेट जगत से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। जहां जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का 49 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे। उनका इलाज साउथ अफ्रीका के एक अस्‍पताल में चल रहा था। हीथ स्ट्रीक जिम्बाब्वे के सबसे सफलतम वनडे कप्तान में से एक थे वे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं। उन्होंने अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला साल 2005 में खेला था।

स्ट्रीक के साथ लंबे समय तक खेलने वाले तेज गेंदबाज हेनरी ओलंगा, टीम के मौजूदा कप्तान सीन विलियम्स, भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन सहित कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर खिलाड़ी के निधन पर शोक जताया।

हीथ स्ट्रीक ने खेले 65 टेस्ट अैर 189 वनडे
हीथ स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे की ओर से 65 टेस्ट और 189 वनडे के मुकाबले खेले. बतौर ऑलराउंडर उनका प्रदर्शन शानदार रहा. टेस्ट में इस तेज गेंदबाज ने 216 विकेट झटके। 73 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा। 7 बार 5 विकेट लिए।  इसके अलावा एक शतक और 11 अर्धशतक के साथ 1990 रन भी बनाए। नाबाद 127 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। वनडे के रिकॉर्ड की बात करें, तो स्ट्रीक ने 239 विकेट झटके। 32 रन देकर 5 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। 13 अर्धशतक के दम पर 2943 रन भी बनाए। आपको बता दें कि हीथ स्ट्रीक टेस्ट क्रिकेट में 1000 हजार से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं। 2021 में करप्शन के चलते आईसीसी ने उन पर 8 साल का बैन लगा दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *