मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने शहर के चारों कोनों पर प्रवेश द्वार बनाने की कवायद शुरू कर दी है। प्रवेश द्वार के लिए प्रतिमा का डिजाइन तैयार कराया जा रहा है। इसके लिए चार दिन पहले एमडीए उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी के नेतृत्व में नगर नियोजक, मुख्य अभियंता ने दिल्ली रोड स्थित एक्सप्रेसवे के पास जमीन का निरीक्षण किया था। इसी स्थान से प्रवेश द्वार लगाने की शुरुआत की जाएगी। प्रवेश द्वार पर मेरठ में आपका स्वागत है, ये खेल और क्रांति का शहर है आदि स्लोगन लिखे होंगे। मेरठ में चारों तरफ एक्सप्रेसवे और हाईवे का जाल बिछता जा रहा है। 1857 की क्रांति के साथ यह शहर खेल के सामान के लिए भी जाना जाता है। इसी को देखते हुए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जिससे बाहर से आने वाले लोग शहर में प्रवेश करते ही मेरठ के बारे में जान सकें। हाल ही में प्रदेश सरकार भी सभी शहरों में प्रवेश द्वारा बनाने के लिए निर्देश दे चुकी है। इसी तर्ज पर एमडीए तैयारी कर रहा है। हालांकि, परतापुर में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से पहले एमडीए की तरफ से भूड़बराल के पास स्वागत का बोर्ड लगाया गया था, लेकिन दिल्ली रोड पर निर्माण के चलते अब सब कुछ बदल गया है।