Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े 41 एजेंडों पर मुहर लगी. इस बैठक में पत्रकार पेंशन योजना में बदलाव को लेकर मंजूरी दे दी गई. बिहार राज्य युवा आयोग में 6 पदों की स्वीकृति दी गई. तो वहीं, राजगीर खेल एकेडमी के लिए 1100 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है.
आज पत्रकारों की पेंशन राशि 6000 से 15000 करने के फैसले पर भी मुहर लग गई. साथ ही बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन की भी स्वीकृति दे दी गई.
नीतीश कैबिनेट में इन मुद्दों पर लगी मुहर
राजगीर स्पोर्ट्स एकेडमी को 1131 करोड़ की मंजूरी
बिहार राज्य युवा आयोग: राज्य युवा आयोग में 6 नए पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है.
सीताकुंड मेला (मुंगेर): मुंगेर के प्रसिद्ध सीताकुंड मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा प्रदान किया गया है.
डॉक्टरों को कार्यमुक्त: बैठक में छह डॉक्टरों को उनकी ड्यूटी से कार्यमुक्त करने का भी निर्णय लिया गया.
बिहार पशु चिकित्सा सेवा नियमावली को भी मंजूरी मिली है.
बिहार अमीन संवर्ग नियमावली को मंजूरी दी गई है.
सरकार ने प्राथमिक स्कूलों को बनाए जाने को लेकर 270 करोड रुपए की मंजूरी मिली.
आंगनबाड़ी केंद्रों में इक्विपमेंट खरीदे जाएंगे, इसको लेकर 270 करोड़ की मंजूरी दी गई है.
छपरा जिले में फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 696 करोड़ 26 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है.
पटना से एम्स NH98 से दीघा रेल सह सड़क पुल से अशोक राजपथ के अतिरिक्त कनेक्टिविटी के लिए 1368 करोड़ 46 लाख की राशि स्वीकृत की गई है.
पर्यटकीय विकास एवं आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए 50.50 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने के लिए 120 करोड़ 58 लाख 67 हजार 175 रुपये की राशि को संशोधित कर अब 165 करोड़ 57 लाख 16 हजार 104 रुपये किया गया है.
इसे भी पढ़ें:-नाग पंचमी का पर्व आज, जानें महत्व, पूजा विधि और मुहूर्त