उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को लेकर सस्पेंस बरकरार, रेस में चल रहे ये तीन अफसरों के नाम

Lucknow: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल 31 जुलाई 2025 को समाप्त हो रहा है. इसको लेकर सत्ता के गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या मनोज सिंह को सेवा विस्तार मिलेगा या नया चेहरा मुख्य सचिव की कुर्सी संभालेगा. नए मुख्य सचिव की रेस में तीन आईएएस अफसर हैं.

वरिष्ठता के हिसाब से वर्ष 1989 बैच के आईएएस अधिकारी एसपी गोयल सबसे आगे हैं. वह मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव हैं. अगर वो मुख्य सचिव बनते हैं तो उन्हें जनवरी 2027 तक का कार्यकाल मिलेगा. 

इसके बाद वर्ष 1989 बैच के ही देवेश चतुर्वेदी का नंबर आता है, हालांकि वह इस समय केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति में हैं. देवेश अगले वर्ष फरवरी में रिटायर होंगे. ऐसे में उन्हें महज सात महीने का कार्यकाल मिलेगा.

इस पद की दौड़ में कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार भी हैं. वे वर्ष 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उनकी गिनती मुख्यमंत्री के भरोसेमंद अफसरों में होती है. 

सूत्रों के अनुसार, योगी सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र भेजकर उनके कार्यकाल को एक साल बढ़ाने की सिफारिश की है. पत्र में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों का जिक्र करते हुए उनके योगदान को रेखांकित किया गया है. हालांकि, सेवा विस्तार का फैसला केंद्र सरकार के हाथ में है, और इस पर अंतिम तस्वीर 30 जुलाई तक साफ होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें:-नीतीश कैबिनेट की बैठक में 41 एजेंडों पर मुहर, पत्रकारों की पेंशन योजना में बदलाव को भी मिली मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *