बिहार में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, PM मोदी 29 मई को करेंगे शिलान्यास

Bihar news: बिहटा में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल परिसर के निर्माण का शुरु किया जाएगा। 29 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूमि की शिलान्यास करेंगे। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह गुरुवार को इस शिलान्यास की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुचे। उन्होंने टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए बिहार सरकार द्वारा अधिग्रहित 116 एकड़ भूमि का जायजा लिया। इस अवसर पर दानापुर की एसडीएम दिव्या शक्ति, एयरपोर्ट अथारिटी के कई वरिष्ठ अधिकारी और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास

डीएम ने जानकारी दी कि 29 मई को बिहटा में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के निर्माण की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए 116 एकड़ भूमि आवंटित की है और इस माह के अंत से निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

स्थानीय रोजगार के अवसर

निरीक्षण के दौरान, डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए, ताकि निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा सके। यह परियोजना न केवल क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी।

इसे भी पढ़ें: Varanasi: ATS ने जासूसी के आरोप में तुफैल को किया गिरफ्तार, चला रहा था गजवा-ए-हिंद अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *