BSEB Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड ने आज यानी 29 मार्च को कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है.ऐसे में जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते है.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 29 मार्च को दोपहर 12:15 बजे के बाद कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है और इसी के साथ बोर्ड ने टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है. वहीं जो छात्र अपने अंक और परिणाम से असंतुष्ट हैं, वे स्क्रूटिनी करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें री-चेकिंग के लिए आवेदन करना होगा, जो इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है.
तीन विद्यार्थियों ने किया टॉप
बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं में संयुक्त रूप से तीन विद्यार्थियों ने टॉप किया है, जिसमें समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, भोजपुर के रंजन वर्मा और गाहिरी की अंशु कुमारी शामिल है. तीनों के 489 मार्क्स ( 97.8 फीसदी) रहे.वहीं, खास बात ये है कि इस वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं के टॉप 10 में 123 बच्चे ने अपनी जगह बनाई है. इसमें 60 छात्राएं और 63 छात्र हैं.
इसे भी पढें:- उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी और तपिश से मिली निजात, तापमान में भी आई गिरावट