पटना-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट पक्षी से टकराई, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 175 यात्री

Patna:पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 5009 को बर्ड हिट के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. विमान में 175 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित रूप से पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया. फिलहाल विमान को ठीक करने का प्रयास जारी है. बताया जा रहा है कि पायलट की सूझबूझ और त्वरित निर्णय के कारण एक बड़ा हादसा टल गया, और विमान को सुरक्षित रूप से जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, पटना पर उतारा गया.

पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग

पटना से दिल्ली जा रही उड़ान IGO5009 को आज सुबह 8:42 बजे (0312 UTC) रनवे 07 से उड़ान भरने के तुरंत बाद बर्ड हिट की घटना का सामना करना पड़ा.

रनवे के निरीक्षण के दौरान एक मृत पक्षी के टुकड़े पाए गए. इसकी सूचना एप्रोच कंट्रोल यूनिट के माध्यम से विमान को दी गई. विमान में एक इंजन में कंपन की शिकायत के बाद, पायलट ने पटना वापस लौटने का अनुरोध किया. स्थानीय स्तर पर स्टैंडबाय घोषित किया गया और विमान सुबह 9:03 बजे (0333 UTC) रनवे 07 पर सुरक्षित रूप से उतर गया. विमान में 175 यात्री सुरक्षित हैं.

उड़ान भरते ही बर्ड हिट का शिकार हुआ विमान

मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो फ्लाइट ने सुबह करीब 9:30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद, विमान लगभग 3,000 से 4,000 फीट की ऊंचाई पर था, तभी एक पक्षी से टकरा गया. इस टक्कर से विमान के तकनीकी खराबी आ गई. पायलट ने तुरंत हवाई यातायात नियंत्रक (ATC) से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. सुबह 10:00 बजे विमान को सुरक्षित रूप से पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया.

जानकारी के अनुसार फ्लाइट के सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं, लेकिन विमान को नुकसान पहुंचा है. फिलहाल, इंजीनियर्स विमान की मरम्मत और नुकसान का आकलन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-नोएडा में चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, धूएं से भरा पूरा भवन, फंसे 100 लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *