Prayagraj: प्रयागराज में तालाब में डूबने से चार मासूमों की मौत, सीएम योगी ने व्‍यक्‍त की शोक संवेदना

Prayagraj: यूपी के प्रयागराज से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां मेजा इलाके में आदिवासी समुदाय के चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये चारों बच्‍चें मंगलवार की शाम करीब 4 बजे से ही लापता थें.

दरअसल, यमुनापार के मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा चौकी अंतर्गत बेदौली गांव में चार मासूमों का शव घर से कुछ ही दूरी पर स्थित तालाब में उतराया मिला. इस घटना की सूचना मिलते की मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. वहीं, आशंका जताई जा रही है कि मछली पकड़ने के दौरान चारों बच्‍चें तालाब में डूब गए होंगे, जिससे उनकी मौत हो गई.

10 वर्ष से कम सभी बच्‍चों की उम्र

वहीं, इस ग्रामिणों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद उन्‍होंने परिवार के लोगों से पूछताछ कर चारों शवों को कब्जे में ले लिया. मृतक बच्चों में हीरा आदिवासी का बेटा हुनर (5 वर्ष) व बेटी वैणवी (4 वर्ष) और विमल का बेटा कन्धा (5 वर्ष) व संजय आदिवासी का बेटा केसरी (4 वर्ष) शामिल है.

सीएम योगी ने भी जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में तालाब में डूबने से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल दिए जाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

इसे भी पढें:- नोएडा में चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, धूएं से भरा पूरा भवन, फंसे 100 लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *