समस्तीपुर में बोले PM मोदी, एनडीए यानी सुशासन, जनता की सेवा, विकास की गारंटी… 

Samastipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में आयोजित एक चुनावी रैली में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए यानी सुशासन, एनडीए यानी जनता की सेवा, एनडीए यानी विकास की गारंटी… इस बार बिहार में भी नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. बिहार अब नई रफ्तार से चलेगा.  पीएम मोदी के साथ मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी भी मौजूद हैं.

पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें
  1. पीएम मोदी ने समस्तीपुर के मंच से कहा, ‘सभी लोग अपने मोबाइल फोन निकालिए और हाथ ऊपर कर मोबाइल की टॉर्ट लाइट जलाईये।’ जब रैली में आए सभी लोगों ने ऐसा किया को तो पीएम मोदी ने कहा, ‘ जब हर एक के हाथ में लाइट है तो लालटेन (RJD का चुनावी चिह्न) चाहिए क्या?’
  • रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘अक्टूबर 2005 में बिहार जंगल राज से मुक्त हुआ था। नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में एनडीए की सरकार बनी थी। उस दौरान केंद्र में कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन 10 साल तक सत्ता में था। कांग्रेस-आरजेडी सरकार ने नीतीश कुमार के रास्ते में रोड़े अटकाए और बिहार की जनता को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आरजेडी बिहार की जनता से नीतीश कुमार को वोट देने का बदला लेती थी। वे कांग्रेस को धमकी भी देते थे कि अगर कांग्रेस नीतीश कुमार या एनडीए-भाजपा की किसी भी बात पर सहमत हो गई तो वे सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे।’
  • समस्तीपुर चुनावी रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 में आपने एनडीए को दिल्ली में मौका दिया था। मैंने बिहार और देश के युवाओं को इस माओवादी आतंक से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया था। हमने बिहार में नक्सलवाद, माओवादी आतंकवाद की कमर तोड़ दी है। बहुत जल्द, पूरा देश, पूरा बिहार, माओवादी आतंक से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा, और यह मोदी की गारंटी है।’
  • महागठबंधन पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘लठबंधन’ द्वारा मैदान में उतारे गए उम्मीदवार स्पष्ट रूप से पुराने दिनों को वापस लाने की उनकी इच्छा का संकेत देते हैं। उनके प्रचार को सुनें और आपको जंगल राज की याद आ जाएगी। बिहार के लोगों को सतर्क और सजग रहना चाहिए। इस चुनाव में भी जंगल राज को हराना बेहद जरूरी है।’
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगा। बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा।’
  • विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए नया नारा भी दिया है। पीएम मोदी ने मंच से कहा,’लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बन चुका है और पूरा बिहार कह रहा है-फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार। 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमने गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों के हितों को प्राथमिकता दी है। हमारी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। बीजेपी ने एनडीए ने ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को भी 10 साल के लिए और आगे बढ़ाया।’
  • पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था उससे तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा, एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है। जब तीन गुना पैसा आएगा तो विकास भी तीन गुना ज्यादा होगा ही होगा।  समस्तीपुर से पूर्णिया के लिए सिक्स लेन हाइवे बन रहा है। नई रेललाइनें बन रही हैं, वंदे भारत जैसी ट्रेनें चल रही हैं, बिहार में बिजली के नए-नए कारखाने लग रहे हैं।’

इसे भी पढ़ें ITBP के 64वें स्थापना दिवस पर एलजी मनोज सिन्‍हा ने जवानों को दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *