Earthquake: जम्‍मू कश्‍मीर के किश्‍तवाड़ में कांपी धरती, 3.6 मापी गई तीव्रता

Earthquake In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आज भूकंप (Earthquake) से झटकों से धरती कांपी. मंगलवार की सुबह 8.53 बजे यहां के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी है. भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई. भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं सामने नहीं आई है. हालांकि, भूकंप के झटके लोगे डरे सहमे नजर आए.

Earthquake: यहां भी महसूस हुए झटके

भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ है. वहीं, भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर मापी गई है. इतना ही नहीं, आज सुबह सात बजे चीन के जिजांग प्रांत में भी भूकंप से धरती कांपी. रिक्टर स्केल पर उस भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई. आपको बता दें कि इससे पहले असम में सोमवार शाम को 3.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस हुए थे.

ये भी पढ़ें :-  फ्रॉड का नया रूप AI टूल वॉयस क्लोनिंग, बचने के लिए ऐसे करें पहचान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *