J&K: माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का रखा गया विशेष ध्यान

Mata Vaishno Devi Yatra: माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं से जुड़ी अच्छी खबर है. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए जानकारी दी है कि गुरुवार से यात्रा फिर शुरू हो गई है. मौसम सही होने के बाद यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है. वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है.

बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बोर्ड ने लिखा, “श्री माता वैष्णो देवी यात्रा आज फिर से शुरू हुई.” माता वैष्णो देवी के लिए तीर्थयात्रा पंजीकरण काउंटर गुरुवार सुबह 4 बजे फिर से शुरू हो गया है, जिसे खराब मौसम के कारण श्राइन बोर्ड ने बंद कर दिया था.

पहले 14 सितंबर से शुरू होने वाली थी यात्रा

वहीं, इससे पहले लगातार भारी बारिश होने के चलते 14 सितंबर से शुरू होने वाली यात्रा को स्थगित कर दिया गया था. यह जानकारी माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी. श्राइन बोर्ड ने यह निर्णय भवन और यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया था.

बोर्ड ने कहा था कि ” भवन और यात्रा मार्ग पर लगातार हो रही बारिश के कारण 14 सितंबर से शुरू होने वाली माता वैष्णो देवी यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है. भक्तों से अनुरोध है कि वह अगले आधिकारिक आदेश की प्रतीक्षा करें.”

खराब मौसम के चलते 35 तीर्थयात्रियों की मौत

बता दें कि जम्मू संभाग में 26 अगस्त को अत्यधिक खराब मौसम के दौरान माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन होने से 35 से अधिक तीर्थयात्रियों की जान चली गई थी और 10 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इसके कारण माता वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई थी.  कटरा में पिछले दिनों हुए भूस्खलन के बाद प्रशासन ने होटल और धर्मशालाओं को खाली करने का आदेश जारी किया था.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उच्च स्तरीय समिति के गठन का आदेश

भूस्खलन के बाद, माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आलोचना हुई थी, यहां तक कि जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने भी यात्रा के मामलों का प्रबंधन करने वाले बोर्ड के अधिकारियों को दोषी ठहराया था.  

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीन दिन बाद माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास हुए भूस्खलन की घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति के गठन का आदेश दिया था.

इसे भी पढें:- World Championship 2025: आज भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, अरशद नदीम से भिड़ेंगे नीरज चोपड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *