Uttarakhand: देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर प्राकृतिक आपदा से भारी तबाही मची है. चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में रात के अंधेरे में भयानक बादल फटने की घटना ने पूरे इलाके में हाहाकार मचा दिया. इसके अलावा, देहरादून जिले में बादल फटने से टपकेश्वर महादेव मंदिर पूरी तरह से डूब गया और हाईवे टूट गया. इन हादसों में कम से कम 6 घर मलबे में तब्दील हो गए और 7 लोग लापता है. NDRF और SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है.
राहत-बचाव कार्य जारी
प्रभावित इलाके में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग की टीमों को तैनात किया गया है. साथ ही, मलबा हटाने और राहत कार्यों में मदद के लिए जेसीबी मशीनें और अन्य उपकरण भी लगाए गए हैं.
मलबे से दो लोगों को जीवित बाहर निकाला गया, जबकि अत्यंत प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद खोज एवं बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि तीन एम्बुलेंस के साथ एक मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.
इससे पहले देहरादून में बादल फटा
इससे पहले, देहरादून और राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार को बादल फटने और रात भर हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई थी. उफनती नदियों ने इमारतों, सड़कों और पुलों को बहा दिया, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई, 7 लोग लापता हो गए और पहाड़ी राज्य के विभिन्न स्थानों पर 600 से अधिक लोग फंस गए थे.
वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज अगले 20 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है, जिससे भूस्खलन और नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है.
इसे भी पढ़ें: J&K: माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का रखा गया विशेष ध्यान