Padmashree Ashok Bhagat: गुमला प्रतिनिधि जिले के बिशनपुर ब्लॉक स्थित पद्मश्री अशोक भगत (विकास भारती) के अंबेडकर सभागार में वैज्ञानिक पद्धति से तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया, जो सिद्धों कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड रांची द्वारा प्रायोजित किया गया है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को मधुमक्खी पालन के द्वारा स्वावलंबी बनाना है.
इस मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण के उद्घाटन के मौके पर सिद्धकोफेड के वरिष्ठ सलाहकार कुमार सौरभ, विकास पदाधिकारी विंदेश्वरी शर्मा, विकास भारती के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत, पंकज सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार सहित अन्य प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें.