पीएम मोदी का बेंगलुरू की जनता को तोहफा, तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

Bengaluru: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु में शहर की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार देने के लिए कई प्रमुख परिवहन परियोजनाओं का अनावरण किया। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम

सुबह 10.30 बजे पीएम मोदी अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस और अजनी (नागपुर)-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इसके बाद आरवी रोड (रागीगुड्डा) मेट्रो स्टेशन गए और येलो लाइन जनता को समर्पित किया और अब खुद इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो में सफर भी करेंगे। 

पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइआइटी) बेंगलुरु के सभागार में बेंगलुरु मेट्रो चरण- तीन की आधारशिला रखेंगे।

इस मेट्रो ट्रेन की खासियत
  • बेंगलुरु–बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खासियत, कर्नाटक के लिए मुख्य स्टेशन होंगे- बेंगलुरु, धारवाड़, हुब्बलि, हावेरी, दावणगेरे, तुमकुर, यशवंतपुर और बेलगावी।
     
  • श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा–अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस के मुख्य स्टेशन होंगे कटरा, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर सिटी, ब्यास और अमृतसर।
     
  • नागपुर (अजनी)–पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस जो  881 किलो मीटर की सबसे लंबी वंदे भारत रूट की ट्रेन है, जिसके मुख्य स्टेशन होंगे- पुणे, वर्धा, बडनेरा, शेगांव, अकोला, भुसावल, जलगांव, मनमाड़, कोपरगांव, अहिल्यानगर, दौंड कॉर्ड लाइन और नागपुर।
     
  • ये वंदे भारत ट्रेनें हफ्ते में 6 दिन चलेंगी, इनमें कुल 590 सीटें होंगी जिनमें  7 Chair Car + 1 Executive Chair Car होंगी, टिकट ₹1,500 (economy) से शुरू होगा, इनकी गति औसतन 73 किलो मीटर प्रति घंटा होगी।
बेंगलुरु येलो लाइन मेट्रो की खासियत

वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो की 19 किलोमीटर लंबी येलो लाइन का भी उद्घाटन किया। यह लाइन आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक चलती है और इस पर लगभग ₹7,160 करोड़ की लागत आई है। इस लाइन पर 16 स्टेशन है और यह शहर के प्रमुख आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ती है। इस नई लाइन के खुलने से बेंगलुरु का मेट्रो नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो गया है, जिससे लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

मेट्रो फेज-3 परियोजना का भी किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 परियोजना का शिलान्यास भी किया। इस ऑरेंज लाइन की अनुमानित लागत 15,611 करोड़ रुपये है। इस परियोजना की कुल लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी, जिसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। यह परियोजना शहर की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करेगी और आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक और शैक्षिक क्षेत्रों को जोड़ेगी। फेज-3 में दो कॉरिडोर होंगे: जेपी नगर 4th फेज से केम्पापुरा और होसाहल्ली से कडबगेरे। यह परियोजनाएं बेंगलुरु के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी और शहरवासियों को आधुनिक परिवहन सुविधाएं प्रदान करेंगी।

इसे भी पढ़ें:-धराली आपदा में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *