Bhopal: पीएम नरेंद्र मोदी आज पांचवीं बार मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री शहडोल जिले में गांव के आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ संवाद करेंगे। साथ ही समुदाय के लोगों के साथ भोजन भी करेंगे। आज पीएम मोदी शहडोल में रहेंगे। यहां वह स्थानीय जनजातीय, संस्कृति एवं परंपराओं से अवगत होंगे। ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री देसी अंदाज में जनजातीय समुदाय के साथ कोदो भात-कुटकी खीर ग्रहण करेंगे। इस आदिवासी क्षेत्र से पीएम देशव्यापी सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। भाजपा पीएम के इस कार्यक्रम के जरिए आदिवासी मतदाताओं को साधने के साथ ही पूरे विंध्य को साधने की कोशिश में जुटी हुई है।