PM Modi Visit MP: विपक्ष पर पीएम मोदी का तीखा प्रहार, बोले- जंग लगे लोहे की तरह है कांग्रेस

PM Modi in MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मध्‍यप्रदेश पहुंचे. यहां उन्होंने एयरपोर्ट से जंबूरी मैदान तक रोड शो किया. इसके बाद मैदान में खुली जीप पर सवार होकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए मंच तक गए. पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अपने सरकार में किए गए विकास कार्यों का भी जिक्र किया. उन्‍होंने महिला आरक्षण बिल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन ने मजबूरी में बिल का समनर्थन किया है. घमंडिया गठबंधन के नीयत में खोट है, आने वाले टाइम में कोई चाल चलेगी.’

दूसरों के हाथों में कांग्रेस का ठेका

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मोदी का मिजाज भी अलग है मेहनत भी अलग है और मिशन भी अलग है. मेरे देश से बड़ा, देशवासियों से बड़ा कुछ नहीं है. मैं अभावों में रहा हूं. लेकिन देश को अभावों में नहीं रहने दूंगा. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के पास नियत और इच्छा शक्ति नहीं है. कांग्रेस को उसके नेता नहीं चला रहे हैं, अर्बन नक्सली चला रहे हैं. कांग्रेस ने अपना ठेका दूसरों के हाथों में दे दिया है. सनातन को खत्म करने की साजिश रच रहा है घमंडिया गठबंधन.’

भ्रष्‍ट तंत्र को पोषित करने में लगी कांग्रेस

उन्‍होंन कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक परिवार का महिमामंडन करने में लगी है. कांग्रेस भारत में भ्रष्ट तंत्र को पोषित करने में लगी है. कांग्रेस जंग लगे लोहे की तरह है, जो बारिश में रखने पर सड़ जाता है. अब कांग्रेस में न तो देशहित को देखने की क्षमता है और न ही समझने की. पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने देश को रोटी-कपड़ा में उलझाया. कांग्रेस ने अपना वादा पूरा नहीं किया. मोदी की दी गारंटी घर-घर पहुंचती है. मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी. 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला. मोदी की गारंटी जमीन पर उतरती है.’

बिल पर विपक्ष की मजबूरी

महिला आरक्षण बिल का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि बिल पर विपक्ष की मजबूरी देखने को मिली. मजबूरी में महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया. विपक्ष की नीयत में खोट है. घमंडिया गठबंधन ने मजबूरी में समर्थन किया है और अब घमंडिया गठबंधन नया खेल खेलेगा. नारी शक्ति को बांटने की कोशिश होगी.’

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *