गोरखपुर। नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे ने गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसों के लिए बनाए जा रहे चार्जिंग स्टेशन के कार्यों को 15 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिए। सोमवार को अपर मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी स्मार्ट सिटी में स्टेट स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर नगर निगम की ओर से बनाए जा रहे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन, वाई-फाई, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम आदि की जानकारी ली। उन्होंने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के मामले में गोरखपुर की बेहतर प्रगति के लिए बधाई दी। वहीं नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने शहर के कूड़े के निस्तारण के लिए सहजनवां के सुथनी गांव में बनने वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के बारे में जानकारी दी। बताया कि प्लांट के लिए जमीन की खरीद का काम पूरा हो चूका है। बैठक में नगर आयुक्त अविनाश सिंह आदि रहे।