उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की जिन भर्ती परीक्षाओं के नतीजे आ गए हैं, वे रद्द नहीं होंगी।
इन परीक्षाओं की जांच में उन्हीं उम्मीदवारों की परीक्षा निरस्त की जाएगी, जो दोषी पाए जाएंगे। लोक सेवा आयोग को जो 23 भर्ती परीक्षाओं का जिम्मा सौंपा गया है, उन्हें मिशन मोड पर कराने के लिए राज्य सरकार अतिरिक्त मैन पावर मुहैया कराएगी।
आयोग जल्द अपना नया कैलेंडर जारी करेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भर्ती मामलों, रोजगार, स्वरोजगार और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और ज्वलंत मुद्दों से जुड़े तमाम प्रश्नों के जवाब दिए।