Kargil Victory Day: कारगिल शहीद स्मृति वाटिका कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी, शहीद योद्धाओं को दी श्रद्धांजलि

Kargil Victory Day: उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने कारगिल में शहीद हुए योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही सीएम योगी ने पूरे प्रदेशवासियों को कारगिल विजय दिवस की बधाई दी।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कारगिल युद्ध विषम परिस्थितियों में लड़ा गया था। मई 1999 में प्रारंभ हुआ यह युद्ध 26 जुलाई को औपचारिक कारगिल विजय दिवस के रूप में घोषित कर घुसपैठिए पाकिस्तानी सैनिकों को भारत की धरती से खदेड़ने में हमें सफलता प्राप्त हुई थी। वैश्विक मंच पर दुनिया ने एक बार फिर से भारत की सैन्य ताकत का अहसास किया था। 1999 में कारगिल, इसके पूर्व के सभी युद्धों व इसके उपरांत भी सीमाओं की रक्षा करने वाले भारत मां के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के सदस्यों का अभिनंदन करता हूं, जो परिवार के सदस्यों को खोने के बाद भी मातृभूमि के प्रति बिना डिगे, बिना झुके इसे निरंतर बढ़ा रहे हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *