Lucknow: लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज में क्रिसमस-डे के मद्देनजर यातायात डायवर्ट किया गया है. आज दोपहर तीन बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक यह डायवर्जन लागू रहेगी. हालांकि, वैकल्पिक मार्ग की कमी के कारण प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस, फायर सर्विस, शव वाहन को पुलिस निकलवाएगी. इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है. अगर आप घूमने का प्लान कर रहें है तो जाने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ें.
Lucknow: जानिए क्या है व्यवस्था
– परिवर्तन चौक से सामान्य यातायात मेफेयर, अल्का तिराहा होते हुए हजरतगंज चौराहे की तरफ नहीं आ सकेगा. यह अशोक लाट कैसरबाग या केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील, सिकंदरबाग व संकल्प वाटिका ओवरब्रिज होकर जा सकेगा.
-केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहे से सामान्य यातायात हिंदी संस्थान की तरफ नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक स्टेट बैंक तिराहा, चिरैयाझील, सहारागंज, सिकंदरबाग या संकल्पवाटिका ओवरब्रिज होकर जाएगा.
– हिंदी संस्थान से सामान्य यातायात मेफेयर की तरफ नहीं जा सकेगा. यह चिरैयाझील होकर जाएगा.
– मेफेयर तिराहे से सामान्य यातायात अल्का तिराहे की तरफ नहीं जाएगा. यह लालबाग चौराहा या वाल्मीकि तिराहा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा होकर जाएगा.
– अल्का तिराहे से सामान्य यातायात बैंक ऑफ इंडिया तिराहे की ओर नहीं जाएगा. यह यातायात मेफेयर तिराहा या वाल्मीकि तिराहा होते हुए जा सकेगा.
– बैंक ऑफ इंडिया तिराहे से सामान्य यातायात अल्का या कैथेड्रल स्कूल की ओर नहीं जा पाएगा. यह नवल किशोर रोड होते हुए जाएगा.
– डनलप तिराहे से सामान्य यातायात बैंक ऑफ इंडिया या अल्का तिराहे की तरफ नहीं जा सकेगा. यह सप्रू मार्ग या सहारागंज होकर निकलेगा.
-हजरतगंज चौराहे से अल्का, मेफेयर की तरफ सामान्य यातायात नहीं जाएगा. यह सिकंदरबाग या कैपिटल तिराहे से होकर जाएगा.
-मेफेयर तिराहे से अल्का तिराहा, शाहनजफ रोड मजार चौराहे के बीच वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा.
Lucknow: नो पार्किंग जोन
हजरतगंज चौराहे से अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, अल्का तिराहा से बैंक ऑफ इंडिया तिराहा एव्र शाहनजफ रोड मजार चौराहे तक किसी भी तरह के वाहन की पार्किंग नहीं होगी.
Lucknow: यहां होगी पार्किंग
कार्यक्रम में आने वाले वाहन सेंट फ्रांसिस स्कूल के अंदर और बाहर सड़क के किनारे एक पंक्ति में खड़े होंगे. अन्य वाहन नवल किशोर रोड से होकर हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग में आ-जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें :- UP: प्रशांत कुमार समेत 77 आईपीएस अफसरों का होगा प्रमोशन, जानिए कौन-कौन हैं शामिल