UP: सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई निरीक्षण, बाटी राशन किट

saharanpur news: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर के दौरे पर है। जहां वो सरसावा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के द्वारा चिलकाना पहुंचे। यहां उन्‍होने बाढ़ पीड़ितों को राशन किट का वितरण करने के साथ ही उनसे उनका हाल जाना। इसके अलावा सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थि‍ति का जायजा लेने के लिए हवाई निरीक्षण भी किया।

इसके बाद सीएम योगी चिलकाना से सहारनपुर की पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से आएंगे और इसके बाद जेवी जैन डिग्री कॉलेज में बनाए गए राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से जेवी जैन डिग्री कॉलेज को पूरी तरह से बंद कर दिया है। पुलिस लाइन में जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, एसएसपी विपिन ताडा और अन्य जिला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।

आपको बता दें कि जनपद में पिछले कुछ दिनों से हो रहे लगातार भारी बारिश के चलते यमुना समेत तमाम नदियों में उफान है। जिस कारण जनपद में करीब 30 और महानगर में 13 कॉलोनियां भारी जल भराव के चलते बाढ़ की चपेट में हैं। इसके साथ ही इन दिनों कांवड़ यात्रा चल रही है, जो अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *