यूपी के 55 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, कई नदियां खतरे के निशान पर

UP  News: उत्तर प्रदेश एक बार फिर मौसम के कहर की चपेट में आता दिख रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 55 से अधिक जिलों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ती उमस और तापमान के बाद अब आसमान में मंडराते बादल खतरे का संकेत दे रहे हैं. लोगों से बेहद सतर्क रहें के निर्देश दिए गए है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (64.5 मिमी से 115.5 मिमी) की चेतावनी है. तेज हवाएं (30-55 किमी/घंटा) और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है.

जलभराव और बाढ़ का खतरा

प्रदेश में हाल के दिनों में हुई भारी बारिश के कारण कई नदियां, जैसे गंगा, यमुना, रामगंगा, गोमती, शारदा, और राप्ती, खतरे के निशान के करीब बह रही हैं. बहराइच, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, और श्रावस्ती जैसे उत्तरी जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. निचले इलाकों में जलभराव की समस्या गंभीर हो सकती है, जिससे सड़कों पर यातायात बाधित होने और अंडरपास बंद होने की आशंका है.

प्रभावित जिले और अलर्ट
  • पूर्वी उत्तर प्रदेश: सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, अम्बेडकर नगर.
  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद, संभल, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मेरठ, नजीबाबाद.
  • मध्य उत्तर प्रदेश: लखनऊ, कानपुर, कासगंज, हा्थरस.
प्रशासन की तैयारियां
  1. राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने SDRF और NDRF की टीमों को हाई अलर्ट पर रखा है.
  2. नदी किनारे बसे गांवों की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.
  3. स्कूलों को आवश्यकतानुसार बंद रखने की सिफारिश की जा सकती है.
  4. अंडरपास और निचले क्षेत्रों में ट्रैफिक प्रतिबंध लगाने की योजना पर काम चल रहा है.

इसे भी पढ़ें:-प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, संत समाज में आक्रोश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *