Up news: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और नदियों के उफान से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए 11 मंत्रियों की विशेष ‘टीम-11’ का गठन किया है. इस टीम को प्रदेश के 12 बाढ़ प्रभावित जिलों की जिम्मेदारी दी गई है.
सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान और मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत सभी अफसर 24×7 फील्ड में रहकर काम करें. आइए, जानते हैं सीएम की बनाई गई ‘टीम-11’ में कौन-कौन शामिल है और किसे किस जिले की जिम्मेदारी दी गई है.
किन जिलों में तैनात हुई ‘टीम-11’?
- प्रयागराज
- जालौन
- औरैया
- हमीरपुर
- आगरा
- मीरजापुर
- वाराणसी
- कानपुर देहात
- बलिया
- बांदा
- इटावा
- फतेहपुर
हर जिले के लिए प्रभारी मंत्री नियुक्त
- नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ – प्रयागराज, बांदा और मीरजापुर
- स्वतंत्र देव सिंह – जालौन और औरैया
- संजय गंगवार – जालौन
- प्रतिभा शुक्ला – औरैया
- रामकेश निषाद – हमीरपुर
- जयवीर सिंह – आगरा
- सुरेश खन्ना – वाराणसी
- संजय निषाद – कानपुर देहात
- दया शंकर मिश्रा ‘दयालु’ – बलिया
- धर्मवीर प्रजापति – इटावा
- अजीत पाल – फतेहपुर
योगी का सख्त निर्देश, ‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं‘
मुख्यमंत्री योगी ने साफ कहा है कि बाढ़ राहत में किसी भी तरह की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे फौरन अपने-अपने जिलों का दौरा करें. उन्हें राहत शिविरों का मुआयना करना होगा और बाढ़ पीड़ितों से सीधे बातचीत कर जमीनी हालात का जायजा लेना होगा. इसके अलावा, जिलों के डीएम, एसपी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अन्य बड़े अफसरों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में मौजूद रहने और 24 घंटे निगरानी रखने के लिए कहा गया है.
गुणवत्तायुक्त हो राहत सामग्री
मुख्यमंत्री ने समय से प्रभावितों तक गुणवत्तायुक्त राहत सामग्री और भोजन के पैकेट वितरण कराने के निर्देश दिए हैं. बाढ़ से फसलों के बर्बाद होने और नदी के कटान से हुए नुकसान व नष्ट हुए गृहस्थी के सामान वाले परिवारों को 24 घंटे मे सहायता राशि जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से उपलब्ध कराने को कहा है. इसके अलावा सीए ने जलभराव वाले गांवों में से पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने व उनके चारा की व्यवस्था करने, अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम और एंटी रैबीज इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस की स्वतंत्रता दिवस पर एडवाजरी जारी, ड्रोन और पैरा-ग्लाइडिंग रहेगा बैन!