UP News: लखनऊ के रेलवे कॉलोनी में गिरी मकान की छत, तीन मासूम समेत पांच की मौत

Lucknow: उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ से बड़े हादसे की खबर है। यहां देर रात एक मकान की छत ढहने से पांच लोगों की मौत हो गई। सुबह सफाईकर्मियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। जानकारी के अनुसार, उत्‍तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली रेलवे कॉलोनी में एक मकान की छत ढह गई, जिसमें दबने से तीन मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई। टीम ने मलबा हटाकर पांच लोगों को बाहर निकला और उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और सुबह लोगों का तांता लग गया जिसे संभालने के लिए और पुलिस बुलानी पड़ी।

मृतकों में सतीश चंद्र (40), सरोजनी देवी (35), हर्षित (13), हर्षिता (10) और अंश (5) शामिल हैं। डीसीपी पूर्व हृदेश कुमार ने बताया कि पुरानी रेलवे कॉलोनी में घर की छत ढह गई। परिवार के पांच लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

हादसे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जताया दुःख
इस हादसे पर उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गहरा दुःख जताते हुए त्वरित राहत कार्य के निर्देश दिए हैं। ब्रजेश पाठक ने घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत ही स्थानीय अधिकारियों से वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उपमुख्‍यमंत्री ने बताया कि रेलवे का यह मकान काफी पुराना था। अन्य कोई व्यक्ति इसमें फंसा ना हो। इस कारण मलबे को तुरंत हटाया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार के शेष परिजनों को सरकार की तरह से हर संभव मदद दी जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *