Varanasi: सावन में पहली बार गंगा की लहरों पर सवार होगी सोलर बोट, सफर होगा बेहद खास, जानें बुकिंग खर्च

Varanasi News: इस बार के सावन में वाराणसी से विंध्‍याचल का सफर बेहद खास होने वाला है। सावन में पहली सोलर बोट वाराणसी मे गंगा की लहरों पर सवार होगी। यह सोलर बोट वाराणसी से कैथी मार्कंडेय धाम और विंध्य धाम का सफर कराएगी। इसके साथ ही काशी आने वाले सैलानियों को सुबह-शाम सुबह-ए-बनारस और गंगा आरती के अद्भुत नजारों का दर्शन भी कराएगी। आपको बता दें कि सोलर बोट का रूट और किराया तय कर इसका ट्रायल शुरू करा दिया गया है।

अल-सुबह 5.30 बजे चलेगी सोलर बोट

पर्यटन विभाग पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए अगस्त से सोलर बोट का संचालन शुरू करेगा। सफर की बात करें तो सोलर बोट अलसुबह 5.30 बजे चलेगी। डेढ़ घंटे में यह गंगा में अस्सी से नमो घाट के बीच सैलानियों को काशी दर्शन कराएगी। इसके बाद सुबह नौ बजे यह मार्कंडेय महादेव कैथी के लिए रवाना होगी और दोपहर 12 बजे तक वापस आ जाएगी।

इसके बाद यह सोलर बोट सैलानियों को लेकर विंध्य धाम के लिए रवाना होगी। करीब चार घंटे के सफर में पर्यटकों को विंध्याचल मंदिर में दर्शन पूजन कराने के बाद उन्हें वापस लेकर आएगी। इसके बाद शाम 5.30 बजे से रात 8.30 बजे तक सोलर बोट नमो घाट से अस्सी के बीच चक्कर लगाएगी।

जानें कितना करना होगा भुगतान
किराया की बात करें तो इसमें पर्यटकों के लिए अलग-अलग पैकेज भी तय किया गया है। वाराणसी के घाटों पर सफर के लिए 850 रुपये किराया तय किया गया है। वाराणसी से कैथी और वाराणसी विंध्य धाम के लिए 1499 रुपये का भुगतान पर्यटकों को करना होगा। तय किराए के अंतर्गत सैलानियों के लिए नाश्ते का भी इंतजाम रहेगा।

पर्यटकों की सुविधा के लिए IWAI लगाएगा जेटी

जलमार्ग यातायात को बढ़ावा देने के लिए भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) घाटों के किनारे जेटी का निर्माण भी कराएगा। अधिकारियों के मुताबिक मार्कंडेय महादेव धाम के अलावा काशी के प्रमुख घाटों, चुनार और विंध्यवासिनी धाम में जेटी लगाई जाएगी। इससे पर्यटकों को सुविधा होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *