Galaxy S24 series: सैमसंग की Galaxy S24 series इन समय काफी चर्चा में है. सैमसंग की यह सीरीज अगले हफ्ते ही लॉन्च की जाने वाली है. आपको बता दें कि Galaxy S24 series को कंपनी 17 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है.
Galaxy S24 series: सैमसंग कंपनी ने किया अहम फैसला
हालांकि, इसके लॉन्चिंग से पहले ही भारतीय यूजर्स के लिए कंपनी की ओर से बड़ा तौफा मिला है. दरअसल, कंपनी की तरफ से एक बड़ा फैसला ले लिया गया है. कंपनी के इस फैसले के मुताबिक, Galaxy S24 series से पहले Galaxy S23 और Galaxy S23+ को बेहद कम कीमतों पर खरीदने का मौका मिल रहा है. सैमसंग कंपनी की ओर से Galaxy S23 और Galaxy S23+ की कीमतों को कम कर दिया गया है.
Galaxy S23 Series का फोन महज इतने रूपये में
आपको बता दें कि सैमसंग ने Galaxy S23 और Galaxy S23+ की कीमत 10 हजार रुपये कम कर दी है. जी हां, भारतीय ग्राहकों को अब ये फोन कम दाम पर बेचे जा रहे हैं. इसके अलावा, बैंक डिस्काउंट के साथ फोन की कीमत और कम की जा सकती है.
Samsung Galaxy S23 8GB रैम + 128GB स्टोरेज
लॉन्च कीमत: 74,999 रुपये
नई कीमत : 64,999रुपये
बैंक डिस्काउंट: 5,000 रुपये
फाइनल कीमत: 59,999 रुपये
Samsung Galaxy S23 8GB रैम + 256GB स्टोरेज
लॉन्च कीमत: 79,999 रुपये
नई कीमत : 69,999रुपये
बैंक डिस्काउंट: 5,000 रुपये
फाइनल कीमत: 64,999 रुपये
Samsung Galaxy S23+ 8GB रैम + 256GB स्टोरेज
लॉन्च कीमत: 94,999 रुपये
नई कीमत : 84,999रुपये
बैंक डिस्काउंट: 5,000 रुपये
फाइनल कीमत: 79,999 रुपये
Samsung Galaxy S23+ 8GB रैम + 512GB स्टोरेज
लॉन्च कीमत: 1,04,999 रुपये
नई कीमत : 94,999 रुपये
बैंक डिस्काउंट: 5000 रुपये
फाइनल कीमत: 89,999 रुपये
इसे भी पढ़े:- ONGC: पहली बार शुरू हुआ कृष्णा गोदावरी बेसिन में कच्चे तेल का उत्पादन, हर रोज 45 हजार बैरल तेल निकलने की उम्मीद