IPL 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के लिए अपनी तैयारियां जोरो-शोरो से कर रही है. टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है और अब सभी की निगाहें इसके तारीखों पर टिकी हुई हैं. आईपीएल का नए सीजन का आयोजन कब से कब तक होगा इसकी जानकरी अभी तक बीसीसीआई ने नहीं दी है. वहीं, महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए भी कोई शेड्यूल नहीं जारी की गई है.
IPL 2024: चुनाव के बाद जारी होगा शेड्यूल
वहीं सूत्रों के मुताबिक, आईपीएल का नया सीजन 22 मार्च को शुरू होगा, जबकि महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत फरवरी 2024 के अंत में हो सकती है. हालांकि इस साल देश में आम चुनाव भी होना है. ऐसे में बीसीसीआई चाहता है कि आईपीएल के मैचों का टकराव चुनाव की तारीखों से न हो. वहीं हाल ही में BCCI ने इस बात के संकेत दिए थे कि आम चुनावों की घोषणा के बाद आईपीएल का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
IPL 2024: विदेश में हो चुके हैं आईपीएल के मैच
दरअसल, साल 2019 में आम चुनाव होने के बावजूद सभी मैच भारत में ही हुए थे. इस बार बोर्ड ऐसा ही चाहता है. वहीं, 2009 और 2014 में आम चुनाव के कारण आईपीएल का आयोजन विदेश किया गया था. 2009 में सभी मैच दक्षिण अफ्रीका में वहीं, 2014 में शुरुआती 20 मुकाबले में यूएई में आयोजित हुए थे. उसके बाद टूर्नामेंट की वापसी भारत में हो गई थी.
IPL 2024: महिला प्रीमियर लीग
BCCI ने पिछले साल महिला प्रीमियर लीग का आयोजन किया था. उस वक्त सभी मैच एक ही शहर में आयोजित हुए थे. महिला प्रीमियर लीग का मुकाबला मुंबई के अलग-अलग मैदानों पर हुआ था. बोर्ड टूर्नामेंट को रोमांचक बनाने और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए अलग योजना बना रहा है.
दो शहरों में हो सकता है महिला प्रीमियर लीग का आयोजन
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला प्रीमियर लीग का इस बार दो शहरों में आयोजन होगा. जिसके लिए दिल्ली और बेंगलुरु को चुना गया है. पहले सीजन में मुंबई इंडिया की टीम चैंपियन बनी थी. टूर्नामेंट में भाग लेनी वाली अन्य टीमें दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स है.
इसे भी पढ़े:- Mohammed Shami: द्रौपदी मुर्मू के हाथों अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हुए मोहम्मद शमी,WC 2023 में रहा शानदार प्रदर्शन