Aadhaar Card Alert: वर्तमान समय में कोई भी काम चाहे वो सरकारी हो या गैर-सरकारी सभी कामों के लिए आधार कार्ड को होना बेहद ही जरूरी हो गया है। आधार कार्ड को सबसे जरूरी दस्तावेजों में शामिल किया गया है। वहीं, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा तैयार किए गए इस आधार कार्ड में एक यूनिक नंबर के अलावा कार्डधारक की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी होती हैं। ऐसे में यदि कभी आपका आधर कार्ड खो जाए या चोरी हो जाता है तो उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। तो ऐसे में आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपको बता रहे है कुछ ऐसे स्टेपस के बारें में जिन्हें फॉलों करके आप अपने आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल होने से बच सकते है।
और पढ़े:- India Weather: मानसून हुआ कमजोर, दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में जल्द ही मिलेगी गर्मी और उमस से राहत
आपको बता दें कि यदि कभी भी आपका आधार कार्ड खो जाता है या चोरी हा जाता है तो इस बात को आप भूलकर भी हल्के में न लें वरना आपकी एक गलती से आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तक हो सकता है। इसलिए तो सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड को संभालकर रखना चाहिए, और कभी किसी कारणवश खो भी जाता है या चोरी हो जाता है तो आपको तुरंत कुछ काम करें जिससे आपके आधार कार्ड से कोई भी गलत काम न किया जा सके। तो चलिए जानते हैं कि आधार कार्ड चोरी या खो जाने की स्थिति में आपको क्या करना चाहिए ….
गुम या चोरी होने की स्थिति में क्या करें?
- आपका आधार अगर किसी कारण गुम या चोरी हो गया है, तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी एफआईआर करवा सकते हैं। ध्यान रहे कि इसकी कॉपी जरूर ले लें, जो आपके आगे काम आएगी और अगर आपके आधार से गलत कुछ होता है, तो आप सुरक्षित रह सकते हैं।
- इसके बाद आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर वहां मौजूद अधिकारी को बता सकते हैं कि आपका आधार कार्ड गुम या चोरी हो गया है और उन्हें एफआईआर की कॉपी भी दिखा दें। इसके बाद संबंधित अधिकारी के निर्देशानुसार आप अपना दूसरा आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
- दोबारा से आधार कार्ड जनरेट करने पर आपका बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन भी होता है। ये सुरक्षा के लिहाज से भी जरूरी होता है।
और पढ़े:- india china border: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- ‘भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा रुकी नहीं है’
और पढ़े:-BRICS: BRICS सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी, साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति ने किया आमंत्रित